अपने पक्ष का प्रचार करना ठीक है. सभी करते हैं किन्तु उसको प्रमाणित करने के लिए शास्त्रों का, ,विज्ञान का झूठा सहारा लेकर देश की भोलीभाली जनता को मूर्ख बनाठीक नही
शिव मंत्र जपने से सभी कामनाये पूरी हो जाती हैं. ये शिव मंत्र किसी सद्गृहस्थी ब्राह्मण से दीक्षा लेकर ही जपना चाहिये. यदि आप श्री शिव पुराण की कथा अथवा वैदिक या तांत्रिक विधि से भगवान शिव का पूजन- अभिषेक कराना चाह्ते हैं तो निश्संकोच सम्पर्क कर सकते हैं.