Search This Blog

Sunday, 12 June 2016

श्री विष्णवे नमः 

निर्जला एकादशी १६ जून को 
भगवान विष्णु को एकादशी का व्रत अतिप्रिय है ! 

ये एकादशी व्रत एक वर्ष में २४ या २६ होती हैं ! 

सभी एकादशियों मैं निर्जला  एकादशी का माहात्म्य सर्वाधिक है ! 

एकादशी व्रत माहात्म्य के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत को विधिवत करने से पुरे वर्ष भर की एकादशी व्रत का पुण्य प्राप्त हो जाता है ! 

सामान्यतया निर्जला एकादशी का ये पर्व गंगा दशहरा के दूसरे दिन अथवा कभी कभी गंगा दशहरा  हो जाता है किन्तु , इस वर्ष [ २०१६ में ] गंगा दशहरा १४ जून को और निर्जला एकादशी का व्रत १६ जून को ही स्मार्त -वैष्णव [गृहस्थ-सन्यासी]  आदि सभी के द्वारा मनाया जाना शास्त्रानुसार आदेशित एवं मान्य है ! क्योकि एकादशी व्रत की समाप्ति तिथि द्वादशी १७ जून को ही प्राप्त है ! 

इस निर्जला एकादशी को ही भीमसेनी एकादशी  जाता है 

No comments:

Post a Comment