विशेष है शिवरात्रि इस वर्ष ------
निर्णय सिंधु में लिखा है -- इयं च रवि भौम सोमवारेषु शिव योगे चाति प्रशास्ता || अर्थात- यदि शिवरात्रि रविवार, भौमवार, सोमवार, और शिव योग में हो तो अति उत्तम मानी जाती है | कुंडली में मंगल अशुभ हो, मंगली योग हो, भूमि - वाहन - बुद्धि - माता - ह्रदय रोग आदि समस्या हो तो इस भौमवती महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पूजन अभिषेक कराना लाभप्रद रहेगा ||
No comments:
Post a Comment