31 जनवरी 2018 बुधवार को माघी पूर्णिमा के दिन होने वाला चंद्रग्रहण पूरे भारत वर्ष में प्रभावी होगा |
ये चंद्रग्रहण 31 जनवरी 2018 बुधवारको शाम 05 बज कर 18 मिनट से प्रारम्भ होकर रात्री 08 बज कर 42 तक रहेगा | इस चंद्रग्रहण का सूतक सामान्य नियमानुसार 31 जनवरी 2018 बुधवार को प्रातः 08 बज कर 18 मिनट से प्रारम्भ होगा, किन्तु कुछ विद्वानों के मत से इस ग्रहण का सूतक सामान्य प्रातः सूर्योदय से प्रारम्भ माना जाएगा |
कर्क राशि वालों को ये ग्रहण कष्टप्रद हो सकता है | इस संबंध में विशेष विचार विमर्श हेतु आप वैदिक साधना पीठ पर संपर्क कर सकते हैं। .
No comments:
Post a Comment