आज चन्द्र ग्रहण नहीं
पिछले दो दिनों से हमसे लोग जानना चाह रहे थे की क्या होली वाले दिन ग्रहण है ?? हमने पूछा की कोन कह रहे हैं तो पता चला की न्यूज चैनलों पर बैठे तथाकथित धूर्त ज्योतिषियों ने ग्रहण ग्रहण चिल्लाकर भारतीय जन मानस को व्यर्थ मैं ही भ्रांत कर रखा है !! वो हर राशी पर इसका दुखद या सुखद परिणाम भी बता रहे हैं और साथ ही साथ जो है ही नहीं ऐसे ग्रहण के दुष्परिणाम से बचने के उपाय भी बता रहे थे !! आइये हम चर्चा करते है की क्या होली के दिन ग्रहण है भी या नहीं .....
खगोलिय घटना के तहत आज 23 मार्च को दोपहर 3.07 से शाम 7.27 बजे तक चन्द्रमा पृथ्वी के प्रतिच्छाया वालें हिस्से से गुजरेगा, लेकिन इसे ग्रहण नहीं माना जाता।
चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा को सूर्य तथा चन्द्रमा के मध्य पृथ्वी के आने पर होता है।
इस स्थिति में यदि सूर्य चन्द्रमा तथा पृथ्वी तीनों के केन्द्र एक सीध में होते हैं तो पूर्ण ग्रहण होता है, अन्यथा पृथ्वी का जितना भाग चन्द्रमा की सीध में होता है उसी के अनुसार आंशिक ग्रहण होता है।
खगोलीय दृष्टि से प्रतिच्छाया वाले भाग से चन्द्रमा का गुजरना केवल गणना की स्थिति है। इसे न ग्रहण माना जाता, न ही इसका कोई प्रभाव होता है।
No comments:
Post a Comment